परबत्ता: उदयपुर के पास बाइक से गिरकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर में जीएन बांध पर बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका महिला बड़ी लगार गांव की वंदना देवी है। बताया जाता है कि बड़ी लगार वार्ड नंबर 13 निवासी विरो यादव अपने पुत्र एवं पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नारायणपुर जा रहे थे। और वहां से किशनगंज जाती। जीएन बांध पर बने ब्रेकर