नगर के वार्ड नं 10 में एक नवजातशिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल कि। लोगो के अनुसार एक कुत्ता नवजात शिशु को अपने दांतों में दबाकर बस्ती की ओर लता दिखाई दिया जिसे वह थावर नदी की झाड़ियां के समीप से उठाकर लाया था। सूचना पर नैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इस हृदय विधारक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश है।