पलारी: कामदेव यादव ने कहा- दूसरे गांव के आदमी का लटेरा पंचायत में बना दिया पीएम आवास, ये तो हंसी मजाक लग रहा है
खबर आज रात 9 बजे की है पलारी के ग्राम लटेरा में दूसरे ग्राम मतलब मुड़पार के एक व्यक्ति का पीएम आवास ग्राम लटेरा में फर्जी तरीके से बना दिया।जिसको लेकर ग्रामीण के ही कामदेव यादव ने कहा कि यह तो हंसी मजाक लग रहा है,यह क्या कर दिया, साथ उन्होंने ऐसा करने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और FIR की मांग की।देखिए पूरी खबर। जिसमें 2 ग्रामीणों ने जानकारी दी है।