कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उड़ान विभाग) एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-2026 अयोजक आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची,प्रायोजक - जिला उघान विभाग कार्यालय धनबाद के द्वारा पांच दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन जाताखुॅंटी पंचायत सचिवालय में किया गया। ज्ञात हो कि उघान विभाग द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण जिसमें .....