रुदौली: CHC रुदौली की अधिक्षक डॉ. फातिमा हसन ने फेसबुक पर लिखा, फ्री में सीजर ऑपरेशन पर मिल रही धमकियाँ
खबर CHC रुदौली की है, जहां पर तैनात अधिक्षक डॉ फातिमा हसन ने अपनी फेसबुक आई डी पर कुछ पत्रकारों पर प्रायवेट हास्पिटल से मंथली पैसा खाने का आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके द्वारा फ्री में नार्मल और सीजर आपरेशन कर डिलेवरी कराने को लेकर कुछ पत्रकार घटिया हरकत पर उतर आए है, जो प्रायवेट हास्पिटल से पैसा खाते है, वे उन्हे धमकी दिलवा रहे है।