ग्राम पंचायत मुड़िया कैल के पंचायत भवन में सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान नाखूना, मोतियाबिंद, उल्टी पलक सहित अन्य गंभीर नेत्र रोगों की पहचान की गई और मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा रही।