बिजनौर में आज शुक्रवार को शाम 5:00 बजे चांदपुर पुलिस ने पशु चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। गांव हैजरपुर से किसान कि पशुशाला से एक भैंस और एक काटिया चोरी हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फाहद नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। और चोरी किए गए पशु बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।