भराड़ी: भपराल के व्यक्ति ने गाली-गलौज करने पर कराया मामला दर्ज
पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले भपराल के एक व्यक्ति ने बताया कि जब अपने टैक्सी लेकर बाड़ादाघाट की तरफ जा रहा था तो रास्ते में उसका रास्ता रोक कर एक व्यक्ति ने गाली गलौच की जिस पर पुलिस थाना भराड़ी में मामला दर्ज किया गया है।