टेहरोली: घुरैया में चोरी करने घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
घुरैया में चोरी करने के लिए एक घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने देर रात्रि आहट सुन दो चोरों को पकड़ लिया | कुछ चोर मौका देख भाग निकले ग्रामीणों ने दो को बंधक बना लिया और जमकर पीटा एवं बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया बताया जा रहा है कि दोनों युवक झांसी के नंदन पुरा के निवासी हैं | फिलहाल पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की है |