शहर के 11 नवंबर के बहुचर्चित रमेश ईनाणी हत्याकांड में पुलिस इंदौर के संत भजनाराम को सरकारी गवाह बन सकती है. शूटर वाराणसी निवासी मनीष दुबे और संत रमता राम के बीच कड़ियों को और मजबूती से जोड़ने के लिए पुलिस इस विकल्प पर विचार कर रही है लेकिन शर्त यह है कि भजनाराम पुलिस को पूरा सहयोग करें. जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों से हुई बातचीत में सामने आया कि