खूंथी में दबंग पड़ोसी ने 7 माह की गर्भवती महिला से की मारपीट, परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे
सिटी कोतवाली के खूंथी मे 7 माह की गर्भवती घर मे झाडू लगाकर दरवाजे पर कचरा जला रही थी । तभी पड़ोसी दबंग शानू कुरैशी गाली गलौज करने लगा । विरोध करने पर दबंग शानू गर्भवती शीनू बनो को धक्का देकर गिराया और मारपीट कर दी । गर्भवती की तबीयत बिगड़ने पर परिजन शुक्रवार सुबह 11 बजे जिला अस्पताल लाए जहां इलाज जारी है । जिला अस्पताल चौकी पुलिस गर्भवती से पूछताछ कर रही है।