मुगलसराय: भभुआर में मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत, सीओ के आश्वासन के बाद माने मृतक के परिजन
बबुरी के उतरौत भभुआर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन दो पट्टीदारों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष के गुलाब कि हालत नाजुक हो गई। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गईं। वही शनिवार शाम 07 बजे जानकारी के बाद मौके पर ह्ड़कंप मच गया। जिसको सम्भलाने के लिये तीनो थानो कि पुलिस लगी रही। वही मामले में सीओ के आश्वासन पर मृतक के परिजन माने।