लक्सर: लक्सर के खानपुर थाना पुलिस ने हजारों लीटर लहन किया बरामद, मौके पर ही किया नष्ट
लक्सर में आवेद कच्ची शराब माफियाओं पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। खानपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर गोर्धनपुर के जंगल में छापेमारी कर शराब की भट्टी कच्ची शराब भारी मात्रा में कच्चा लहन बरामद किया है...मोके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं...लेकिन छापामारी के दोरान शराब माफिया मोके से फरार होने में कामयाब रहे....