त्रिवेणीगंज: चार पियक्कड़, एक महिला शराब तस्कर और दो वारंटी गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता
त्रिवेणीगंज से इस वक्त की बड़ी खबर — विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार की शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार शराबी और एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मद्य निषेध थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ों में शंकरपुर, शिवनगर, झरकहा और बरहकुरवा के चार युवक शामिल हैं।