मेरठ: मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में ठंडी रोटी देने पर ग्राहक ने होटल मालिक की की पिटाई, दाढ़ी भी खींची
Meerut, Meerut | Jan 10, 2026 मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक होटल मालिक के साथ ग्राहक ने इसलिए मारपीट की क्योंकि खाने में ठंडी रोटी दी गई थी और होटल मालिक खाने के पैसे मांग रहा था होटल मालिक का आरोप है कि इस दौरान उसकी दाढ़ी भी खींची गई फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।