ज्वालामुखी: अवैध खनन विभाग की टीम ने अधवानी में अवैध खनन करते हुए 5 ट्रैक्टरों के चालान किए
बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक माइनिंग विभाग की टीम ने ज्वालामुखी के अंतर्गत अधवानी में अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टरों के चालान काटे हैं।मीनिंग अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा यहां पर लगातार हमें अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर आज कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।