शीतला घाट पर गंगा स्नान के दौरान हादसा, एक की मौत, तलाश जारी
*शीतला घाट पर गंगा स्नान के दौरान हादसा,एक की मौत, तलाश जारी*  गंगा में स्नान के दौरान तीन युवक डूब गए। मौके पर मौजूद माला-फूल बेचने वाले युवक की सतर्कता से दो को बचा लिया गया, जबकि एक युवक की डूबने से मौत हो गई।  सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया।