सरिया: सरिया हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस से 227 केन बियर बरामद!
सरिया हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से 227 केन बियर बरामद किया। सभी केन बियर टिन के डब्बों में पैक किए हुए थे। आरपीएफ के एसआई लखनदेव सिंह ने बताया कि रोज की तरह जनरल बोगी में जांच के दौरान संदेह होने पर 10 टिनों की तलाशी ली गई। जांच में भारी मात्रा में बियर मिली, लेकिन कोई भी इसका