झुंझुनू: सिक्किम के राज्यपाल ने शाकंभरी माता मंदिर से दर्शन कर लौटते समय टूटी सड़कों पर उड़ती मिट्टी का वीडियो किया वायरल
सिक्किम के राज्यपाल के शाकंभरी माता मंदिर दर्शन के बाद लौटते समय टूटी सड़कों पर गाड़ियों के काफिले से उड़ती मिट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गाड़ियों के काफिले के पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने बनाया था, जिसमें सड़क की बदहाल स्थिति और उड़ती धूल साफ दिखाई दे रही है।