सिरोही: उदयपुर से रवाना हुई 21 फीट की अष्ट धातु से निर्मित हनुमान जी की गदा सिरोही पहुंची, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
Sirohi, Sirohi | Dec 5, 2024 जानकारी के अनुसार हनुमत धाम उदयपुर से रवाना हुई 21 फीट की अष्टधातु निर्मित हनुमान जी की गदा यात्रा संपूर्ण भारत में भ्रमण पर चल रही है। वही गुरुवार शाम 5 बजे सिरोही पहुंचने पर श्रदालुओ ने ईस यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। हनुमानजी की गदा यात्रा अलग-अलग स्थान से भ्रमण करते हुए सिरोही शहर के चामुंडा माता मंदिर बस स्टैंड के पास से गायत्री माता मंदिर,