मधवापुर: मधवापुर प्रखंड के पीहवारा में धोस नदी का तटबंध टूटा, बाढ़ का पानी कई क्षेत्रों में फैला
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर प्रखंड के पीहवारा में धौंस नदी का तटबंध टूट गया। जिससे कई क्षेत्रों में पानी फैल गया है। कई घरों में पानी घुस गया है। हलाकि वर्षा बंद होने से पानी कम हो रहा है।