गम्हरिया: चंदनपट्टी से एक बाइक की चोरी
चन्दनपट्टी स्थित एक घर के दरवाजे पर लगे बाइक की चोरी हो गई. सोमवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए चन्दनपट्टी निवासी सुरेश यादव ने बताया कि स्पेलेन्डर प्लस बाइक जिसका नंबर बीआर 43 यु 5095 है. शाम करीब 5 बजे अपने दरवाजे पर लगाकर आराम करने चला गया. उन्होंने बताया कि जब एक घंटे के बाद अपने गाड़ी के पास गया तो उक्त जगह से बाइक गायब थी.