नौतनवा: संपतिहा चौकी प्रभारी के जनपद से तबादले पर दी गई भावभीनी विदाई
नौतनवा क्षेत्र के संपतिहा चौकी प्रभारी जयहिंद भारती का संतकबीरनगर स्थानांतरण हो जाने पर रविवार को 3 बजे थाने में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने संपतिहा चौकी प्रभारी जयहिंद भारती को फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।