माधव नगर पुलिस ने मक्सी रोड पर सेठी बिल्डिंग क्षेत्र में एक फर्जी एडवाइजरी पर शुक्रवार शाम 6 बजे छापा मारा था। पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ दस्तावेज भी मिले है। जिनकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि एडवाइजरी में लोगों को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर फोन लगाकर झांसा दिया जाता था।