बिलासपुर सदर: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बिलासपुर-घट्टू रूट पर गई बस मंगलवार को वापस खाली लौटी
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बिलासपुर-घट्टू रूट पर गई बस मंगलवार को वापस खाली लौटी। बताया जा रहा है कि बस कंडक्टर शराब के नशे में होने के चलते बस सुबह के समय बिलासपुर के लिए रवाना नहीं हो सकी। पता चलते ही डिपो के डिप्टी डीएम ने इंस्पेक्टर व अन्य टीम मौके पर भेजी और पुलिस की उपस्थिति में कंडक्टर का मेडिकल घुमारवीं सिविल अस्पताल में करवाया गया है। डिप्