जिले में अब योजनाओं की भीड़ में नहीं खोएंगे किसान, AgriStack से मिलेगी हर सुविधा
मोहला मानपुर जिले में अब योजनाओं की भीड़ में किसी भी किसान कि जानकारी नहीं खोएंगे। क्योंकि AgriStack से किसानों को हर सुविधा मिलेगी। इसके चलते जिला प्रशासन ने गुरुवार 12 बजे किसानों से अपील किया है और जल्द से पंजीकरण करने कहा जिससे खेती से जुड़ी सभी हर जानकारी और सहायता बिना किसी भाग-दौड़ के मिल जाएगा।