खंडवा नगर: मां नवचंडी देवीधाम में होगी भव्य आतिशबाजी, रावण दहन को लेकर महंत बाबा गंगाराम ने दी जानकारी
मां नवचंडी देवी धाम के द्वारा दशहरा उत्सव कार्यक्रम का जीत की जा रहा है 2 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा जिसको लेकर महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि इस वर्ष 81 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया गया है दक्षिण भारतीय वेशभूषा के रूप में उक्त रावण को तैयार किया गया है दशानन रावण 28 करता नजर आएगा इसके साथ ही इस बार की आतिशबाजी भाव होगी जो देखने लायक होगी महेंद्र बाबा गं