नौगावां सादात: नौगांवा थाना पुलिस ने स्कूली छात्राओं को अपराध के प्रति जागरूक किया, कहा- साइबर अपराधियों से रहें सावधान
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में #MissionShakti5 के विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी नौगावां सादात एवं #शक्ति_दीदी/बीट आरक्षियों द्वारा ग्राम ढाका में स्कूली छात्राओं कों पैम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 112, 102, 1930, 1076 व साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया जा रहा है।