भगवानपुर: लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह का बयान, कहा- महनार या लालगंज, कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकता हूं
सराय में लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह का बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आर हो से भी चुनाव लड़कर जीत कर दिखा दूंगा उक्त बातें उन्होंने सारी में एक निजी कार्यक्रम में कहीं शनिवार को देर रात 9:00 बजे पहुंचे थे पूर्व सांसद राम सिंह