लालगंज: बीजुमऊ गांव में चोरों ने दो घरों से ₹80,000 नगदी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिए
बदमाशों ने दीपावली के ठीक पहले दो घरों में अस्सी हजार नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात की चोरी की दुस्साहसिक घटना अंजाम दी है। एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से गांव में रविवार को लोगों में भय का माहौल देखा गया। लालगंज कोतवाली के बीजूमऊ निवासी सुभाष मिश्र पुत्र शंकरलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शनिवार की रात अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए।