कासगंज: अलीगढ़ मंडल की कमिश्नर संगीता सिंह ने विकास भवन में राजनैतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
बैठक में कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि SIR अभियान के तहत, अगर कोई किसी कारणवश गणना प्रपत्र नहीं भर पाया है, तो वे 26 दिसंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इसे भर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम दो जगह दर्ज है और उसने दोनों ही जगह से गणना प्रपत्र भर दिया है, तो वे अभी इसे वापस ले सकते हैं। वरना बाद में कार्यवाई होगी। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली।