तिसरी: खिजुरी में काली पूजा पर लगा भव्य मेला
Tisri, Giridih | Oct 21, 2025 तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी में काली पूजा को लेकर मेला का आयोजन किया गया। मंगलवार की सुबह विधिवत पूजा अर्चना सुबह व शाम को आरती की गई।मेला में विभिन्न तरह का झूला वगैरह लगा है।श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई है।पूजा समिति के लोग पूजा संपन्न करने में जुटे है।