पाकुड़िया: पाकूडिथा बीडीओ ने खजूरडंगाल व बासेतकुडी पीडीएस दुकान समेत कई योजनाओ का किया निरीक्षण #investigate
Pakuria, Pakur | Nov 19, 2025 पाकुड़िया बीडीओ सोमनाथ बनर्जी खजुरडंगाल व वासेतकुंडी पंचायत के सुदूर गांवों का दौरा कर पीडीएस दुकान, विद्यालयों और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। पातपहाड़ी स्थित जन वितरण दुकान में उन्होंने कार्डधारियों से वितरण व्यवस्था की जानकारी ली और दुकानदार को पारदर्शी वितरण का निर्देश दिया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षण व्यवस्था पर बुधवार 4 बजे निर्देश दिऐ ।