मंदसौर: नयापुरा रोड स्थित आरके हॉस्पिटल के पास से आरोपी सट्टा पर्ची और ₹220 के साथ गिरफ्तार
मंदसौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नयापुरा रोड आरके हॉस्पिटल के पास से आरोपी हुसैन पिता फिरोज मेव उम्र 25 साल को सट्टा अंक की लिखी पर्ची एवं ₹220 के साथ पकड़ा,जिलेभर में लगातार रेसिपी विनोद कुमार मीणा के निर्देश पर अवैध रूप से संट्टा अंक लिखकर एवं ताश पत्ते जुआ खेल कर अवैध लाभ कमाने वालों पर की जा रही कार्रवाई,