मोहखेड़: बांडाबोह में खेत के कुएं से मोटर चोरी, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
मोहखेड में बिते दिनों हुई चोरी का थाना प्रभारी विजय राव माहोरे ने खुलासा करते हुए बताया कि बांडाबोह में सुनसान खेत में 2 आरोपियों द्वारा कुएं के अंदर से दो मोटर पंप चोरी करके तालाब के पास छुपा कर बेचने की फिराक में था पैसों की जरूरत में आरोपीयों चोरी की वारदात को अंजाम दिया इसमें दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गई दोनों मोटर बरामद किया आरोपियों क