संभल: हजरत नगर गाढ़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की वारदात के अंजाम देने वाले लुटेरों के पास से बरामद, पुलिस में मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में थाना हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट के 02 शातिर बदमाश लूट के (5,03,000) रूपयों, अवैध शस्त्र, 02 मोबाइल व कार के साथ गिरफ्तार, तथा एक अन्य साथी को लूट के 25 हजार रूपये व मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार। शनिवार 6:30 बजे जानकारी दी co आलोक भाटी तीनों गिरफ्तार भेजें जेल