पटना ग्रामीण: कंकड़बाग थाना क्षेत्र से युवक का अपहरण, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त, अपहृत युवक सकुशल बरामद
कंकड़बाग थाना क्षेत्र से 10 जनवरी को एक युवक के अपहरण किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मानवीय अनुसंधान के आधार पर युवक को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया है, जबकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रविवार शाम 6:50 पर मामले की जानकारी एसडीपीओ 1 अभिनव ने दी है।