कोटकासिम: सरस डेयरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डायरेक्टर्स का स्वागत, कोटकासिम भाजपा कार्यालय में पशुपालकों ने किया अभिनंदन
Kotkasim, Alwar | Oct 28, 2025 कोटसिम स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे सरस डेयरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन संगवान और सभी डायरेक्टरो का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव जिला प्रमुख बालवीर चिल्लर,जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी और पूर्व अध्यक्ष बना राम मीणा भी मौजूद रहे। कोटकासिम क्षेत्र के पशुपालकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।