नारायणपुर: डायट पबिया का अपर सचिव रैंक के अधिकारी ने किया निरीक्षण, जानकारी ली
मंगलवार के दोपहर 2:00 बजे नारायणपुर प्रखंड के डायट पबिया का स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अपर सचिव सीता पुष्पा के द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक जानकारी ली गई और आवश्यक से दिशा निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर डायट पबिया के प्रचार्य व कालेज कर्मी उपस्थित थे।