मवाना: मेरठ के किठौर में लड़की को छेड़ने के बाद एक युवक टूटा हाथ लेकर रो रहा, कान पकड़कर गिड़गिड़ाया- साहब गलती हो गई
Mawana, Meerut | Oct 6, 2025 मेरठ में एक युवक ने लड़की को बीच सड़क रोक कर छेड़छाड़ की, विरोध करने पर उसे पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की। छेड़छाड़ का वीडियो सामने अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में टूटा हाथ लेकर गिड़गिड़ा रहा है। आरोपी का पुलिस कस्टडी में एक वीडियो सामने आया है।दाहिने हाथ में प्लास्टर बंधा है, बाएं हाथ से कान पकड़ कर रो-रोकर वह माफी मांग रहा है।