रातू: रातु झखरा टांड में ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल!
Ratu, Ranchi | Oct 8, 2025 बुधवार 8 अक्टूबर 2025 समय 5:00 बजे रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड में ऑटो के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने दोनों को नजदीक के ही कमलेश मेमोरियल अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना गीता मां अस्पताल के समीप घर लौटने वक्त हुई थी।