चायल: उमरवल में आर्मी जवान की फर्जी आईडी बनाकर ठगी, रिश्तेदारी से ₹15 हजार रुपये ऐंठे, पुलिस मामले की जांच में जुटी
आर्मी में ट्रेनिंग कर रहे युवक की फर्जी आईडी बनाकर हैकरों ने रिश्तेदारी से ₹15,000 ठग लिए। पीड़ित सुशील कुमार निवासी उमरवल ने मंझनपुर साइबर सेल व पिपरी थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी। हालांकि पीड़ित ने यह जानकारी रविवार की शाम पांच बजे दी और उसने बताया कि शिकायत के बाद अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।वहीं पुलिस का कहना मामले की जांच में वह जुटी है!