समस्तीपुर जिले के पटोरी उत्पाद थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीहिया चौड़ इलाके में की गई। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी निवासी धनेश साहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया।