बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए नगर परिषद जयसिंहनगर ने नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए विभिन्न वार्डों और प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है। नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला चक्रधारी शुक्ला के निर्देशन में बस स्टैंड, मुख्य बाजार, अस्पताल परिसर और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। रात के समय अलाव की संख्या बढ़ाई गई है।