सारठ: MLA चुन्ना सिंह ने घोड़दौड़ मोड़ से हेठबहियार तक सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, बच्चों में बांटी पठन सामग्री
Sarath, Deoghar | Oct 19, 2025 MLA चुन्ना सिंह ने रविवार शाम 4 बजे घोड़दौड़ मोड़ से हेठबहियार गांव तक सड़क निर्माण कार्य की भूमिपूजन करके शुरुआत की। बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत 5.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण ₹5.12 लाख की लागत से होगा और गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए हेमंत सरकार गंभीर है। उन्होंने बच्चों को पठन सामग्री देकर मन लगाकर पढ़ने व संवेदक को जरूरी नसीहत दी