आंवला: आंवला के रामनगर में बीज गोदाम पर अधिक दाम लेने का आरोप
आंवला के रामनगर में किसानों ने सरकारी बीज निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेचने का आरोप लगाया है। रविवार को दोपहर एक बजे किसानों ने बताया कि 940 रुपये प्रति बोरी का बीज 1000 रुपये में बेचा जा रहा है, जिससे उनमें भारी नाराजगी है। यह मामला रबी की बुआई के लिए किसानों को बीज वितरण के दौरान सामने आया है।