जिला अस्पताल परिसर की कैंटीन संचालक विपिन चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कैंटीन का टेंडर 7 माह पूर्व समाप्त हो गया था, लेकिन अधिकारियों के कहने पर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक संचालन जारी रखा गया। विपिन चौहान का कहना है कि सिविल सर्जन द्वारा जमा धरोहर राशि अब तक वापस नहीं की गई।