नजीबाबाद: किरतपुर के गांव सिसोना में अज्ञात व्यक्ति ने पुराल व गन्ने के खेत में लगाई आग
आज दिनांक 29 10 2025 का 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार किरतपुर के गांव सिसोना में किसान तपेश सिंह खेत में पड़ी पुराण में अचानक से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई जिससे किसान की बुरा हाल चलकर राख हो गई। किसान के खेत के पास डीजल का डब्बा रखा हुआ मिला किसान के द्वारा थाने पहुंचकर थाना प्रभारी किरतपुर को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तैयारी दी गई है ।