चाईबासा: केयू का छठा दीक्षांत समारोह 25 नवंबर को, 79 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि
कोल्हान विश्वविद्यालय ने छठे दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी है। समारोह 25 नवंबर को विश्वविद्यालय प्रांगण में होगा। झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र शामिल होंगे। पीएचडी उपाधि प्राप्त करनेवाले वैसे शोधार्थी शामिल होंगे, जिनके नाम 31 अक्टूबर तक अधिसूचित कर दी गई है।