ओबरा: हरपुरा में शौच के लिए गए बच्चे को सांप ने डसा, इलाज जारी है
Obra, Sonbhadra | Nov 25, 2025 विंढमगंज कोतवाली क्षेत्र के हरपुरा गांव में मंगलवार शाम एक चार वर्षीय बच्चे को सांप ने डस लिया।जानकारी के अनुसार, अंकुश अपने घर से थोड़ी दूरी पर शौच के लिए गया था। वहीं छिपे एक विषैले सांप ने उसके पैर में काट लिया। सांप के डसते ही अंकुश जोर-जोर से रोने लगा। परिजनों ने अंकुश की बिगड़ती हालत देखकर उसे तत्काल दुद्धी CHC पहुंचाया।